अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 11 पुलिसकर्मी मारे गये

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बदघीस में कल देर रात तालिबान आतंकवादियों के सुरक्षा चौकी पर किए गए हमला;

Update: 2019-03-12 12:11 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बदघीस में कल देर रात तालिबान आतंकवादियों के सुरक्षा चौकी पर किए गए हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मारे गये। 

स्थानीय मीडिया ने सरकारी सलाहकार तथा बदघीस के निवासी जिआउल हक फिरोज कोआही के हवाले से मंगलवार को बताया कि बंदूकों और भारी हथियारों के साथ तालिबान आतंकवादियों ने मुकुर जिले की सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला कर दिया जिसमें 11 पुलिसकर्मी मारे गये। उन्होंने बताया कि घंटों चली मुठभेड़ के दौरान कई आतंकवादी भी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। 

घटनास्थल प्रांत की राजधानी कला-ए-नाव से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सोमवार रात की घटना के बाद प्रांत में मारे गये सुरक्षाकर्मियों की संख्या 30 पर पहुंच गयी है। यह राजधानी काबुल से 555 किलोमीटर दूर है। 

इससे पहले रविवार की रात पड़ोस के बला मुर्घाब जिले में स्थित एक सैन्य शिविर पर बड़ी संख्या में तालिबान आतंकवादियों के हमला करने से सेना के 20 जवान मारे गये और 10 अन्य घायल हो गये थे। तालिबान ने सेना के 28 जवानों को बंधक बना लिया था। इस प्रांत में पिछले काफी समय से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष और मुठभेड़ की घटनाएं जारी हैं। 

ताजा संघर्ष की घटना ऐसे समय में हो रही हैं जब अमेरिकी मध्यस्थ टीम और तालिबान प्रतिनिधियों केे बीच राजनीतिक बातचीत चल रही है। अफगान सुलह के लिए विशेष प्रतिनिधि ज़ाल्मे ख़लीलज़ाद अमेरिकी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News