अफगानिस्तान सेनाओं ने कंधार में चार तालिबानियों को ढेर किया
अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत के मिवांद जिले में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक जोरदार अभियान में रविवार को चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-04 18:01 GMT
कंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत के मिवांद जिले में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक जोरदार अभियान में रविवार को चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने आज यह जानकारी दी।
सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह अभियान रविवार रात शुरू किया गया और चोलावाक क्षेत्र में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार तालिबानी आतंकवादी मारे गये। इस दौरान चार मोटरसाइकिलें और अन्य हथियार भी नष्ट हो गये हैं।
तालिबान ने फिलहाल इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बलों ने तालिबान के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू की है।