अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव स्थगित

अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल से 20 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को स्थगित करने की घोषणा कर दी;

Update: 2018-12-31 13:12 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल से 20 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को स्थगित करने की घोषणा कर दी।

चुनाव आयोग के अध्यक्ष अब्दुल बदी सयत ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने अक्टूबर में संसदीय चुनाव के दौरान सामने आयी समस्याओं तालिबान के साथ शांति समझौते की तैयारियों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित करने घोषणा की। 

अफगानिस्तान सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव की नयी तारीख को स्वीकार कर लिया है। 

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की शुरुवात 22 दिसंबर को हो गयी थी लेकिन राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदार ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था।

Tags:    

Similar News