अफगानिस्तानी सेना ने तालिबान के 8 आतंकी ढेर किए
अफगानिस्तानी सेना ने पूर्वी नानगरहर प्रांत में रविवार को भिड़ंत के दौरान तालिबान के आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-31 01:49 GMT
काबुल। अफगानिस्तानी सेना ने पूर्वी नानगरहर प्रांत में रविवार को भिड़ंत के दौरान तालिबान के आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया। प्रांत गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने इसकी सूचना दी।
प्रवक्ता ने बताया कि भिड़ंत के दौरान तालिबान के चार सदस्य और पांच अफगानी सैनिक घायल हुए हैं। श्री खोग्यानी के अनुसार रेड यूनिट ने प्रांत के शेरजाड जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे सैन्य नाका पर हमला किया।
तालिबान ने हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।