ब्राजील में बिजली आपूर्ति बाधित होने से करोड़ों लोग प्रभावित

ब्राजील के एक बड़े हिस्से में कल से बिजली आपूर्ति बाधित होने से करोड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं और औद्योगिक उत्पादन को भी इसकी मार झेलनी पड़ रही है;

Update: 2018-03-22 11:41 GMT

साओ पोलो। ब्राजील के एक बड़े हिस्से में कल से बिजली आपूर्ति बाधित होने से करोड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं और औद्योगिक उत्पादन को भी इसकी मार झेलनी पड़ रही है।

राष्ट्रीय ग्रिड के संचालक ने कहा है बिजली आपूर्ति ने करोड़ों लोग प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बिजली का 18 फीसदी आउटपुट ठप हो गया है। बिजली उत्पादन में 18 हजार मेगावाट की कमी आयी है। 

ब्राजील के निचले सदन के सदस्य जोस कार्लोज एलेलुईआ ने ट्विटर पर कहा कि बिजली संकट का कारण बेलो मोंटे बांध की ट्रांसमिशन लाइन में जांच करते समय आयी खामी है। 

Falha nos testes da linha de Belo Monte (bipolo), provocou desligamento de energia elétrica de praticamente todo o Norte e Nordeste. O sistema de alívio de carga também falhou. 18.000 mW desligado.

— José Carlos Aleluia (@jcaleluia) March 21, 2018


 

Falha no teste da linha de Belo Monte provocou apagão, diz Aleluiahttps://t.co/IkKgPPLqEa

— José Carlos Aleluia (@jcaleluia) March 21, 2018


 

ट्रांसमिशन लाइन को संचालित करने वाली कंपनी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Full View

Tags:    

Similar News