दिल्ली पुलिस कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एडवोकेट इलेवन ने जज इलेवन को हराया

दिल्ली पुलिस के पहले क्रिकेट कप टूर्नामेंट में रविवार को हुए दूसरे मैच में एडवोकेट इलेवन की टीम ने जज इलेवन को सात विकेट से हरा दिया

Update: 2023-01-16 17:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के पहले क्रिकेट कप टूर्नामेंट में रविवार को हुए दूसरे मैच में एडवोकेट इलेवन की टीम ने जज इलेवन को सात विकेट से हरा दिया।

जज इलेवन के कप्तान अभिलाष मल्होत्रा ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण जज इलेवन ने सात विकेट मात्र 33 रन पर 7 ओवर खो दिए।

पहले ही ओवर में उसके दो विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गए। बाद में जज इलेवन के कप्तान अभिलाष ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और जज इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 99 रन बनाए। अभिलाष मल्होत्रा ने नॉट आउट रहकर 29 रन बनाए। आदित्य ने 19 रन नॉट आउट बनाकर जज इलेवन के स्कोर को सम्मान जनक पहुंचाने में योगदान दिया। एडवोकेट इलेवन ने कसी हुए बोलिंग और फील्डिंग की।

एडवोकेट इलेवन के दोनों सलामी बल्लेबाज करण (74) और अनूप शर्मा (23) के नाबाद 103 रनो की बदौलत सात ओवर में जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत जज इलेवन को आसानी से हरा दिया।

इससे पहले जिला जज धर्मेश शर्मा ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर खिलाड़ियों से परिचय लिया और मैच का शुभारंभ कराया। बता दें कि टूर्नामेंट का तीसरा मैच सीपी इलेवन और जज इलेवन के बीच रविवार 22 जनवरी को न्यू पुलिस लाइन स्पोर्टस ग्राउंड पर होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में मीडिया इलेवन ने सीपी इलेवन को हराया था।

Full View

Tags:    

Similar News