शिवसेना नेताओं के खिलाफ वकील ने दर्ज कराई शिकायत

 महाराष्ट्र में औरंगाबाद के एक वकील ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और दो अन्य नेताओं पर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है;

Update: 2019-11-22 00:21 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के एक वकील ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और दो अन्य नेताओं पर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वकील रत्नाकर चौरे ने बेगमपुरा थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि शिवसेना नेताओं ने पूर्ववर्ती गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ राज्य में सरकार का गठन न कर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना ने हिन्दुत्व की सुरक्षा के वादे पर वोट मांगे और मतदाताओं ने उस पर भरोसा कर एआईएमआईएम उम्मीदवार के खिलाफ शिवसेना प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को जिताया।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मामला दर्ज नहीं करेगी तो वह उच्च न्यायालय का रूख करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News