तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीयों को ‘अत्यंत सतर्कता’ बरतने का परामर्श

तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को ‘अत्यंत सतर्कता’ बरतने का परामर्श दिया गया है।;

Update: 2019-10-23 13:32 GMT

नई दिल्ली । तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को ‘अत्यंत सतर्कता’ बरतने का परामर्श दिया गया है।

तुर्की स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक तुर्की में भारतीय नागरिकों को लेकर अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इसके बावजूद तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीयों को अत्यंत सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है।

दूतावास ने कहा कि तुर्की की यात्रा पर आने वाले जिन भारतीयों को सहायता की आवश्यकता है, उन्हें अंकारा स्थित दूतावास से 903124408529 और 903124382195 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News