कालेजों में प्रवेश अब ऑफलाइन
बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में सेकेण्ड व फाइनल ईयर के एडमिशन आफलाइन होंगे।;
बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में सेकेण्ड व फाइनल ईयर के एडमिशन आफलाइन होंगे। सेतु परियोजना के तहत चिप्स कंपनी ने सभी कालेजों के प्राचार्यों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गई है कि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एडमिशन आफलाइन किये जाएंगे।
बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंद्ध 168 महाविद्यायों में विभिन्न संकायों में प्रथम वर्ष के आसपास एडमिशन लिये जा रहे हैं। कालेजों में फर्स्ट ईयर के एडमिशन हो रहे है। जैसे ही सीट भर जाएंगे उसके बाद कालेजों द्वारा सेकेण्ड व फाइनल ईयर के फार्म कालेजों में मिलने लगेंगे।
गौरतलब है कि बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने इस सत्र से सभी संबद्ध कालेजों में प्रथम वर्ष के एडमिशन सेतु परियोजना के तहत चिप्स कंपनी द्वारा आनलाईन किये जा रहे हैं। प्रवेश में हर साल होने वाली धांधली को रोकने के लिए बीयू ने आनलाइन सिस्टम पद्धति से प्रवेश की प्रक्रिया फर्स्ट ईयर के लिए अपनाई है। वहीं सेकेण्ड व फाइनल में एडमिशन आफलाइन माध्यम से किये जाएंगे।
डीपी विप्र में दूसरी सूची जारी
डीपी विप्र कॉलेज ने प्रथम वर्ष के दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। वहीं डीपी कालेज में 8 जुलाई को छात्रों के टैबलेट वितरण किया जाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के छात्र 14 जुलाई की शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं। सूचना क्रांति के तहत अंतिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डीपी कालेज में 8 जुलाई को 11 बजे ऑडिटोरियम में टैबलेट वितरण किया जाएगा। जिसमें बीए, बीएसपी, बीकॉम, एमए एमएसी एवं एमकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाना है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के टैबलेट प्रभारी डा.एमएस तंबोली ने दी है।