प्रशासन ने सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया
मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के बीच श्योपुर जिले में भी सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-31 13:03 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के बीच श्योपुर जिले में भी सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जिले के करहाल और भोटुपूरा में सरकार जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने एक पक्के फार्म हाउस को भी तोड़ा गया। इसके अलावा बड़ौदा, विजयपुर, वीरपुर और श्योपुर में भी सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण तोड़ा गया।
जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल की देखरेख में पिछले 10 दिनों से चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले भर में सरकारी व वनक्षेत्र की करीब 450 बीघा जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है।