सतना में शासकीय भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रघुराजनगर तहसील के बदखर गांव की एक शासकीय भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 13:01 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रघुराजनगर तहसील के बदखर गांव की एक शासकीय भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया है।
रघुराज नगर के तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कल बदखर गांव की लगभग चार एकड़ भूमि पर काबिज दो दर्जन से ज्यादा लोगों के अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कि ऐहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई को स्थानीय सांसद गणेश सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वे शासकीय भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन साथ ही वे यह चाहते हैं कि अनुपयोगी शासकीय भूमि पर काबिज किसी भी भूमिहीन व्यक्ति का माकान गिराना उचित नहीं है।