फटाका गोदामों में प्रशासन का छापा, तकरीबन 30 लाख का फटाका जप्त
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के फटाके दुकानों और गोदामों में जिला प्रशासन ने दबिश देकर तकरीबन तीस लाख रुपए का फटाका जब्त किया;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के फटाके दुकानों और गोदामों में जिला प्रशासन ने दबिश देकर तकरीबन तीस लाख रुपए का फटाका जब्त किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसडीएम जी आर मरकाम, तहसीलदार सुंदरलाल धृतलहरे दल बल के साथ जिले के फटाका गोदामों और दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख का फटाका जप्त किया है। प्रशासन द्वारा खमारगाव ,परपा आड़ावाल और शहर के महादेव घाट पारा में छापामार कार्रवाई की गई। इन चारों ठिकानों में लाखों का फटाका बरामद किया गया हैं जिन्हे प्रशासन ने जप्त कर लिया गया है।
नगर से लगे आड़ावाल के फटाका व्यवसाई संदीप की दुकान में एक लाख का पटाखा तथा अमित देव की दुकान से साढ़े 4 लाख का फटाका बरामद किया गया है। इस तरह दिन भर हुई कार्यवाही में लगभग 30 लाख के फटाके बरामद किए गए हैं। इन सभी फटाका संचालकों के पास फटाका डंप संबंधित कोई लाइसेंस मौजूद नहीं था। बिना लाइसेंस के ही ये संचालक लाखों के पटाखे डंप किए हुए थे।