वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के परिवार के लिए आज दिन ऐतिहासिक;

Update: 2019-10-03 17:13 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना के 'युवराज' आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आदित्य ने अपने दादा और सेना के संस्थापक-संरक्षक दिवंगत बाल ठाकरे की तस्वीर के सामने बांद्रा स्थित अपने पारिवारिक घर 'मातोश्री' में प्रार्थना की।

शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि सौ. रश्मीताई ठाकरे यांच्या उपस्थितीत आज वरळी, मुंबई येथे शिवसेना-भाजपा-आरपीआय महायुतीचे वरळी विधानसभा मतदारसंघाचे उमेदवार युवासेनाप्रमुख श्री. @AUThackeray यांनी उमेदवारी अर्ज दाखल केला. pic.twitter.com/IHctMWxbqv

— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 3, 2019

इसबीच उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए शिवसेना की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन किया।

29 वर्षीय आदित्य, ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जो 'रिमोट कंट्रोल' को छोड़कर सीधे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने जनता से सीधे जुड़ने का विकल्फ चुना है।

आदित्य अपने घर से वर्ली तक एक शोभायात्रा में भारी भीड़ के साथ थे, जिसके माध्यम से उन्होंने एक प्रकार से अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

चुनाव कार्यालय में उनका स्वागत करने के लिए उनके पिता व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मां रश्मि उनके छोटे भाई तेजस के साथ मौजूद थे।

🙏🏻 pic.twitter.com/uYgWnrnf1p

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019

नामांकन से पहले आदित्य ने रोड शो के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आए।

युवासेनाप्रमुख @AUThackeray यांचा वरळी विधानसभा मतदारसंघातून उमेदवारी अर्ज दाखल करताना काढलेल्या पदयात्रेला जनतेने प्रचंड संख्येने उपस्थित राहून उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला.

शिवसेना की युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य कुछ साल पहले पार्टी के 'नेता' के रूप में नियुक्त हुए थे और हाल ही में उन्होंने राज्य में 'महा जन आशीर्वाद यात्रा' आयोजित की थी।

वर्ली क्षेत्र के कुछ पॉश और दक्षिण-मध्य मुंबई के सबसे गरीब इलाकों से होकर गुजरे रोड शो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आदित्य, उद्धव और दिवंगत बालठाकरे की तस्वीरों की तख्तियां पकड़ी हुई थीं।

href="https://t.co/yLWaCZqadI">pic.twitter.com/yLWaCZqadI

— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 3, 2019
 

 

 

Tags:    

Similar News