आदित्य नारायण ने लॉन्च किया अपना नया गाना 'लिल्लाह'

गायक आदित्य नारायण ने अपने नए गाने 'लिल्लाह' के साथ एक बार फिर से वापसी की है। अपने रोमांटिक ट्रैक का अनावरण उन्होंने सोमवार को किया।;

Update: 2019-10-08 16:07 GMT

मुंबई । गायक आदित्य नारायण ने अपने नए गाने 'लिल्लाह' के साथ एक बार फिर से वापसी की है। अपने रोमांटिक ट्रैक का अनावरण उन्होंने सोमवार को किया।

अपने एकल गाने के बारे में आदित्य ने कहा, "यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। ऐसा पहली बार है जब मैंने विदेश में संगीत वीडियो की शूटिंग की है। हमने गाने की शूटिंग मालदीव में सिर्फ दर्जनभर लोगों की टीम के साथ की है। इस स्तर का संगीत वीडियो बनाने में काफी लोगों की जरूरत होती है, ऐसे में अपनी टीम का मैं सच में शुक्रगुजार हूं।"

इस गाने के वीडियो में मॉडल सुश्री मिश्रा नजर आएंगी। इसे एशान त्रिपाठी और मिल्टन डेनियल ने कंपोज किया है, और मनोज यादव ने यह गीत लिखा है।

Full View

Tags:    

Similar News