वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय बने आदित्य
आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज 2020 पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-06 16:35 GMT
नई दिल्ली। आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज 2020 पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आदित्य ने सात दिनों में सात महाद्वीपों में सात मैराथन में हिस्सा लेने का दुरूह काम पूरा किया। वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में धावकों को सात दिनों में सात महाद्वीपों में सात मैराथन में हिस्सा लेना होता है। मैराथन नोवो (अंटार्टिका), केप टाउन (द. अफ्रीका), पर्थ (आस्ट्रेलिया), दुबई (एशिया), मेड्रिड (यूरोप), ब्राजील (दक्षिण अमेरिका) और मियामी (उत्तरी अमेरिका) में आयोजित हुए।
वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए 15 महिला एवं 27 पुरुष धावकों ने करीब 32 लाख रुपये की फीस जमा की।
इस रकम से इन धावकों के लिए हर लोकेशन पर मैराथन पूरा करने के लिए चार्टर्ड प्लेन किराए पर लिया गया और साथ ही इनके के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए।