अदिति शर्मा ने कहा मेरे माता-पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे

टीवी धारावाहिक में गायनोकोलोजिस्ट की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अदिति शर्मा का कहना;

Update: 2018-07-18 18:01 GMT

मुंबई।टीवी धारावाहिक में गायनोकोलोजिस्ट की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अदिति शर्मा का कहना है कि उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। वह धारावाहिक 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में मौली की भूमिका निभा रही हैं।

अदिति ने कहा, "मौली का किरदार मेरे लिए बहुत खास है। मेरे माता-पिता हमेशा मुझे डॉक्टर बनना चाहते थे और इस शो ने मुझे गायनोकोलोजिस्ट की भूमिका निभाने का मौका दिया। दर्शकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और मुझे उम्मीद है कि उनका प्यार और समर्थन बरकरार रहेगा।"

अदिति के ऑनस्क्रीन किरदार और उनके बीच कई समानताएं हैं। इनमें से एक इन दोनों का लखनऊ से जुड़ाव है।

अदिति और उनके पति सरवर अहूजा काम की प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में रहते हैं।

उन्होंने कहा, "जैसा कहते हैं घर वहां दिल जहां और मेरे लिए वो लखनऊ है। मैं विशेष तौर पर सड़कों पर घूमना और कबाब खान याद करती हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं एक दिन के लिए भी घर जाना पसंद करती हूं। मुझे लखनऊ बहुत याद आता है।"

Tags:    

Similar News