अध्ययन सुमन ने फिल्म 'राज-2' के 'सोनियो' के रीमेक में किया काम

अभिनेता अध्ययन सुमन ने अपनी फिल्म 'राज-2' के गीत 'सोनियो' का रीक्रिएटेड वर्जन गाया

Update: 2019-04-24 14:24 GMT

मुंबई । अभिनेता अध्ययन सुमन ने अपनी फिल्म 'राज-2' के गीत 'सोनियो' का रीक्रिएटेड वर्जन गाया है। 'राज-2' 2009 में रिलीज हुई थी।

अभिनेता का कहना है कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है। 

गीत गाने के अलावा उन्होंने इसे निर्देशित किया है और इसके वीडियो में भी काम किया है। 

अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने कहा, "मेरे लिए गाना 'सोनियो' हमेशा जीवंत रहेगा। मैं गाने को निर्देशित करना चाहता था क्योंकि यह भावनात्मक रूप से मेरे दिल के बेहद करीब है।"

म्यूजिक वीडियो में उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा ने भी काम किया है। गाने को हर्षित चौहान ने रीअरेंज किया है। 

फिल्मों की बात करें तो अध्ययन बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2014 में आई फिल्म 'हार्टलेस' में नजर आए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News