हॉलीवुड में आगाज करने की तैयारी में अडेल

 गायिका अडेल कथित तौर पर अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर निर्माताओं से बातचीत कर रही है

Update: 2017-09-05 17:55 GMT

लॉस एंजेलिस।  गायिका अडेल कथित तौर पर अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर निर्माताओं से बातचीत कर रही है। यह नई फिल्म संगीतमय फिल्म 'ओलिवर' का रूपांतरण होगी। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' ने समाचारपत्र द सन के हवाले से बताया कि अडेल (29) इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। 

फिल्म के निर्माता 1968 की सफल फिल्म के रीमेक में नैंसी का किरदार निभाने के लिए 'हैलो' गीत की गायिका को लेने के लिए उत्सुक हैं।  एक सूत्र ने बताया, "यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण बात होगी और वह इस पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। उन्होंने बताया है कि उनका बेटा एंजेलो उनकी पहली प्राथमिकता है और वह अपने किरदार को इस रूप में देखती हैं कि उनका बेटा भी उनकी इस भूमिका की सराहना करेगा। यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी, लेकिन वह निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हो जाएंगी।" फिल्म 'ओलिवर' चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ओलिवर ट्विस्ट' पर आधारित है। 
 

Tags:    

Similar News