असल जिंदगी में फैशन और मेकअप से कोसों दूर हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना
फैशन पर अपनी राय रखते हुए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वह असल जिंदगी में फैशन से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि वह न तो मेकअप और न ही फैंसी आउटफिट पसंद करती हैं;
मुंबई। फैशन पर अपनी राय रखते हुए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वह असल जिंदगी में फैशन से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि वह न तो मेकअप और न ही फैंसी आउटफिट पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जैसी दिखती हैं, उससे बिल्कुल उलट हैं।
लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई के नवीनतम एडिशन में डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनीं करिश्मा ने बताया कि वह ऑफ-स्क्रीन अपना जीवन कैसे जीती हैं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "आप चौंक जाएंगे.. मैं पर्दे पर और इस इंडस्ट्री में जैसी दिखती हूं, असल में उससे उलट हूं।"
एक्ट्रेस ने कहा कि वह "दो जिंदगियां" जी रही हैं।
उन्होंने कहा, ''मेरी दो जिंदगियां हैं जिन्हें मैं जीती हूं। मेरी रील और रियल लाइफ बिल्कुल अलग है। जब मैं अपनी जिंदगी में होती हूं तो बिल्कुल अलग होती हूं। मैं पूरी तरह डी-ग्लैम हूं, मुझे मेकअप करना पसंद नहीं है।''
उन्होंने आगे कहा, "जब आप कैमरे के सामने होते हैं या फैशन व्यवसाय में होते हैं तो आपको पूरी तरह अलग दिखना होता है।"
करिश्मा को आखिरी बार हंसल मेहता की 'स्कूप' सीरीज में देखा गया था, जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा भी थे।
यह सीरीज जिग्ना वोरा के जीवनी संबंधी संस्मरण 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न' पर आधारित है।