अभिनेत्री चाहत खन्ना अपने घर में लाईं एक बिल्ली, नाम रखा रफल

अभिनेत्री चाहत खन्ना अपने लिए बिल्ली का एक बच्चा लेकर आईं है और जिसका नाम उन्होंने रफल रखा है।;

Update: 2020-07-06 11:51 GMT

मुंबई | अभिनेत्री चाहत खन्ना अपने लिए बिल्ली का एक बच्चा लेकर आईं है और जिसका नाम उन्होंने रफल रखा है।

चाहत ने बताया, "मेरी दोस्त काफी समय से मुझे एक बिल्ली रखने के लिए कह रही थी। जब वह कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गई तो उसने मुझे अपनी बिल्ली को कुछ दिन रखने के लिए कहा। मैंने बिल्ली के बच्चे को देखा। वे बहुत प्यारे थे। मुझे उनसे प्यार हो गया।"

उन्होंने आगे कहा, "यह अब हर अपराध में मेरे साथी हैं। मैं सिर से पैर तक इनके प्यार में डूब गई हूं। मैं अपनी दोस्त को धन्यवाद कहना चाहती हूं जिसके कारण मुझे ये बिल्ली का बच्चा मिला।"

पिछले महीने चाहत ने साझा किया था कि वह सभी चीनी ऐप का बहिष्कार कर रही हैं। वह वैश्विक कोरोनावायरस महामारी को ट्रिगर करने के लिए चीन को दोषी मानती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News