2016 में हुई एक कार दुर्घटना में अभिनेत्री ब्रिटनी स्नो पर मुकदमा

 फिल्म 'पिच परफेक्ट' की अभिनेत्री ब्रिटनी स्नो पर जोस एराजो गोम्ज नामक एक शख्स ने 2016 में हुई एक कार दुर्घटना में उनकी संलिप्तता को लेकर मुकदमा किया है;

Update: 2017-12-12 17:19 GMT

लॉस एंजेलिस।  फिल्म 'पिच परफेक्ट' की अभिनेत्री ब्रिटनी स्नो पर जोस एराजो गोम्ज नामक एक शख्स ने 2016 में हुई एक कार दुर्घटना में उनकी संलिप्तता को लेकर मुकदमा किया है। 

'टीएमजेड डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत के दस्तावेजों के अनुसार गोम्ज का दावा है कि स्नो ने पिछले साल जुलाई में उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिससे उनकी गर्दन में चोट आ गई।

अदालती दस्तावेज के मुताबिक, गोम्ज ने आरोप लगाया कि तेज गति से गाड़ी चला रहीं स्नो ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें तेज झटका लगा। इससे उनके तंत्रिका तंत्र और गर्दन में गंभीर चोट आई।"

उस समय गाड़ी स्नो चला रही थीं लेकिन गोम्ज ने स्नो के साथ ही उनकी मां सिंडी पर भी मुकदमा किया है। 

गोम्स स्नो से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं, जिसका खुलासा नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News