टिगोर कार के नये अवतार के लिए ब्रांड एंबेसडर बने रितिक रोशन

 वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर लाँच हाे रहे टिगाेर कार के नये अवतार के लिए अभिनेता रितिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है;

Update: 2018-10-06 18:02 GMT

मुंबई।  वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर लाँच हाे रहे टिगाेर कार के नये अवतार के लिए अभिनेता रितिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि नयी टिगोर कार 10 अक्टूबर को लाँच होने वाली है और इसके लिए रितिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि रितिक रोशन और नयी कार दोनों में बहुत सी समानतायें हैं और इसी को ध्यान में रखते हुये उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 

उन्होंने कहा कि ग्राहक टिगोर के नये अवतार को पंसद करेंगे क्योंकि इसको पहले की तुलना में कहीं अधिक स्टाइलिश और आधुनिक बनाया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News