बेटी को सिखा रहे महिला शक्ति का मूल्य : ड्वेन जॉनसन
अभिनेता ड्वेन जॉनसन अपनी दो साल की बेटी को महिला शक्ति का मूल्य समझा रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 12:55 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेता ड्वेन जॉनसन अपनी दो साल की बेटी को महिला शक्ति का मूल्य समझा रहे हैं, जब उसने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया।
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 45 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे बेटी जैसमिन लिया को आपातकक्ष से बाहर लाते दिख रहे है और वो खुश और प्रसन्न दिख रही है।
https://www.instagram.com/p/BgFhs6rlhvn/?taken-by=therock
जॉनसन अपनी बेटी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व समझाते हुए कह रहे हैं, "यह महिला शक्ति का दिन है।"
उनकी बेटी कैमरे की ओर देखते हुए दोहराती है, "गर्ल पॉवर।"
उसके बाद वे कहते हैं, "ठीक है, क्या तुम कह सकती हो कि, 'डैडी सबसे खूबसूरत, शानदार और सेक्सिएस्ट व्यक्ति हैं', हालांकि यह सच नहीं है।"