महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले पांच हजार से कम हुए

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट औा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामले घटकर 4723 रह गए हैं;

Update: 2022-09-17 10:02 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट औा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामले घटकर 4723 रह गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 697 नये मामले सामने आए तथा दो मरीजों की मौत हो गयी। नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 81,14,309 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों संख्या 1,48,304 हो गयी है।

इसी अवधि में 984 मरीज स्वस्थ हुए , जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 79,61,282 हो गयी है। राज्य की रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

Full View

Tags:    

Similar News