महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 72000 के करीब
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार से अधिक की कमी दर्ज की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-05 06:14 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार से अधिक की कमी दर्ज की गई है और अब इनकी संख्या 72,000 के करीब पहुंच गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 6,126 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 63,33,320 हो गयी। इस दौरान 7,436 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 63,27,194 हो गयी।
इसी अवधि में सक्रिय मामलों में 1508 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर अब 72,810 रह गई है।
सक्रिय मामलों के मामले में महाराष्ट्र का केरल के बाद दूसरा स्थान है।