करणी सेना सड़कों पर करेगी एससी/एसटी कानून का विरोध: विराज ठाकुर

उत्तर प्रदेश में करणी सेना के महासचिव विराज ठाकुर ने आज कहा कि करणी सेना एससी/एसटी कानून का विरोध सडकों पर करेगी;

Update: 2018-08-02 17:29 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश में करणी सेना के महासचिव विराज ठाकुर ने आज कहा कि करणी सेना एससी/एसटी कानून का विरोध सडकों पर करेगी। 

कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक मे श्री ठाकुर ने कहा कि जिस कानून का विरोध पूरा देश कर रहा है , उसे लागू कर दिया गया। 90 प्रतिशत एससी/एसटी मामलों में कानून का दुरूपयोग होता है। ऐसा न्यायालय भी कह रहा है , उसके बाद भी वोट बैंक के लिए इतना घिनौना कार्य मोदी सरकार ने किया। 

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने स्वार्थ में किसी भी हद तक गिर सकती है। भगवान राम के नाम पर बहुमत में आए हैं और भगवान राम को खुले मंच से अपशब्द कहने वाले नरेश अग्रवाल, स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे लोगों को पार्टी में शामिल कर मंत्री का दर्जा देकर भाजपा ने भगवान राम के साथ धोखा किया है। 

उन्होंने कहा कि हम एससी/एसटी का विरोध नहीं कर रहे लेकिन एससी/एसटी कानून का खुला विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सोनू ने कहा कि अगर सवर्णों के हक़ के लिए रोड पर उतरना पड़े तो वह भी करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News