घाटे के लिए दोषी प्रबंधन पर हो कार्रवाई,मजदूरों को न सताएं

संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा गुुरुवार को एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की गई।;

Update: 2017-04-01 12:46 GMT

कोरबा। संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा गुुरुवार को एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की गई। धरना प्रदर्शन में 10 वां वेतन समझौता के सवाल पर सरकार एवं प्रबंधन  का अड़ियल रूख तथा वेतन समझौता को  प्रभावित करने के लिए संडे, ओवरटाइम बंद करने का फतवा तथा घाटा, सुरक्षा के नाम पर 270 खदानों को बंद करने वाले फरमान के साथ कर्मियों को इधर-उधर करने की तैयारी के खिलाफ नारेबाजी की गई।

संयुक्त श्रमिक संघ एटक, इंटक,सीटू एवं एच.एम.एस. के द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रण लिया गया कि किसी हालत में 9 वें वेतन समझौता में जो वृद्धि हुई थी उससे कम 10 वां वेतन समझौता मंजूर नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार संडे, ओवरटाइम पर विरोध करेंगे व घाटा के नाम पर खदान बंदी नहीं करने दिया जाएगा। श्रमिक नेताओं ने कहा कि खदानों में घाटे के लिए सिर्फ प्रबंधन दोषी है, पहले उन पर कार्यवाही किया जाए और  निरीह मजदूरों को सताना गलत है।  

श्रमिक नेताओं ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने का विरोध नहीं है ,उत्पादन बढ़ाने के लिए नई खदानें खोलनी चाहिए परंतु प्रबंधन नई खदानों को खोलने में रुचि नहीं ले रही है बल्कि पुराने खदानों की क्षमता को बढ़ाने का खेल कर रही है। संयुक्त श्रमिक संघ इसका समर्थन नहीं करती क्योंकि इससे खदानों के आसपास प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ता है  जिसका दंस कोरबा संभाग के मजदूर औऱ आम जनता आज भोग रहे हैं।

सभा को एटक के दीपेश मिश्रा, कमरबक्श, महेश बनाफर, इंटक के गोपाल नारायण सिंह, के.के.शर्मा, सीटू से वी.एम.मनोहर, जनाराम कर्ष तथा एच.एम.एस. से सुरेन्द्र मिश्रा ने संबोधित किया। धरमा राव, कोसिर साहू, राजु श्रीवास्तव, एस.के.प्रसाद, राजेश पांडे,एम.पी. सिंह, सुबोध सागर, रंजन राम, फजल खान, मुनी राम, सुभाष दास, केके शर्मा, किशोर सिन्हा, जीन्स, नवीन सिंह, भागवत सिंग, सुगना बर्मन, एन.के.साव, एन.के.दास, डी.रवि, ए.पी.गुप्ता, शैलेष महापात्रा,उज्जवल बनर्जी, मनप्रीत सिंह, बी.मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, पी. पांडे, सुभाष सिंह, अशोकन, सुबोल दास ,राजकुमार आदि भी धरना में शामिल हुए। 

Tags:    

Similar News