लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही पूरी तरह बाधित

 लोकसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी। बजट सत्र 29जनवरी को शुरू हुआ था;

Update: 2018-04-06 12:24 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी। बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू हुआ था और नौ फरवरी तक चला था और अवकाश के बाद दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू हुआ था । दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही पूरीतरह बाधित रही ।

सदन में पिछले दिनों की तरह आज भी विभिन्न दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से शांत रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि आज सत्र का अंतिम दिन है लेकिन लगता है कि कुछ सदस्य नहीं चाहते हैं कि आज भी कार्यवाही चले। उन्होंने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी सदन के समक्ष लाना चाहती हैं ।

शोरशराबा कर रहे सदस्यों पर उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अध्यक्ष ने शोरशराबे के बीच ही बजट सत्र के कामकाज का ब्यौरा पढ़ा। उन्होंने सत्र के दूसरे चरण के दौरान हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित होने पर क्षोभ व्यक्त किया और इसके बाद वंदेमातरम की धुन के साथ कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। 

Tags:    

Similar News