भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई
मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अभी तक सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है;
नोएडा। मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अभी तक सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
लिहाजा प्रशासन द्बारा अभी तक पहले चरण में कुल 90 भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा जा चुका है। जिनमें से 79 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज और 31 के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जा चुका है। दूसरे चरण में 27 भूमाफियाओं के नामों की सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने शुक्रवार को गढ़ी चौखंडी गांव के रामभूल समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है। वहीं इससे पहले सितम्बर माह में प्रशासन द्बारा दो लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि जिले में सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए। इसके लिए जिलेभर में टीमों को गठन कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही शासन द्बारा जिले के टॉप 10 भूमाफियाओं की सूची मांगी गई थी। जिस पर विचार करते हुए हमारी तरफ से 47 भूमाफियाओं की सूची मुख्य सचिव को भेज दी गई है। इस दौरान शासन को बताया गया है कि कम से कम इतने टॉप भूमाफियाओं की सूची को ही शामिल किया जाए।
प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अभी तक कुल 93.38 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। जिसमें दादारी तहसिल के 45 मामलों में 20.32 हेक्टेयर, सदर तहसील के 15 गांवों में 15.5 हेक्टेयर व जेवर तहसील के 17 मामलों में 23.23 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। प्रशासन द्बारा भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अवैध पार्किंग चला रहे माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इस क्रम में अभी तक कुल तीन पार्किंग माफियों पर भी गुंडा एक्ट लगाया गया है।