बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, भारी मशीनों सहित 15 वाहन पकड़े
एलएनटी एवं जेसीबी मशीन क्षेत्र के बड़े बजरी माफिया गोटूलाल अहीर की है जो परिवहन विभाग में पंजीकृत भी नहीं है।;
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में रविवार तडक़े पुलिस के विशेष दल ने खान विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध बजरी माफिया के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नदी में खनन कर रही दो भारी मशीनों सहित कुल 15 वाहन पकड़े और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस के विशेष दल के प्रभारी शिवलाल मीणा ने आज बताया कि राशमी क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में चल रहे अवैध बजरी खनन माफिया पर रविवार तड़के खान विभाग के सर्वेयर जमनाशंकर के साथ मिलकर कार्रवाई की गयी जहां नदी से बजरी निकालते एक एलएनटी मशीन, एक जेसीबी, तीन डम्पर, आठ ट्रेक्टर मय ट्राली, एक कार एवं एक मोटरसाईकिल जप्त करके मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य लोग फरार होने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। एलएनटी एवं जेसीबी मशीन क्षेत्र के बड़े बजरी माफिया गोटूलाल अहीर की है जो परिवहन विभाग में पंजीकृत भी नहीं है। इसी तरह दल ने दूसरी कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा की ओर से बजरी भरकर ला रहे एक ट्रेलर को तथा उसकी मदद कर रही कार को पकड़ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के विरूद्ध भी सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। अवैध बजरी खनन करने वाले एवं जब्त किये गये वाहनों पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के साथ इनके मालिकों को भी आरोपी बनाया है।