अचल कुमार ज्योति ने चुनाव आयुक्त के रुप में कार्यभार संभाला

अचल कुमार ज्योति ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में कार्यभार संभाल लिया । उन्होंने डा नसीम जैदी का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल कल पूरा हो गया;

Update: 2017-07-06 14:04 GMT

नयी दिल्ली। अचल कुमार  ज्योति  ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में कार्यभार संभाल लिया । उन्होंने डा नसीम जैदी का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल कल पूरा हो गया ।

 जोति ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी प्रतिवद्धता को आगे बढायेगा । आयेग अपने इस लक्ष्य में भी कोई कोर कसर नहीं छोडेगा कि कोई भी व्यक्ति मतदान से बंचित न रहे ।

उन्होंने कहा कि आयोग लोकसभा और विधान सभाओं के चुनाव में ई शासन काे बढावा देगा । जोति 13 मई 2015 से चुनाव आयुक्त के पद पर कार्य कर रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान बिहार , असम , पश्चिम बंगाल और कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए।

 ज्योति भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया तथा जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये ।

Tags:    

Similar News