यूपी में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।;

Update: 2023-09-22 10:57 GMT

अयोध्या । सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी मारा गया. इस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए हैं।

ये मुठभेड़ थाना पुराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई। अयोध्या में सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर जानलेवा हमला हुआ था।

खबर के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अनीश के दो अन्य साथियों आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन दोनों को अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक घटना के दिन अनीस ने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की कोशिश की थी।

जब कांस्टेबल ने इसका विरोध करते हुए उसे पटक दिया तो अनीस और उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था।

बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल किया था।

अयोध्या से पहले जब ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे। 

Tags:    

Similar News