रेलवे लाइन की साइट से लोहे की प्लेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन रेलवे लाइन की साइट से लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-01-07 04:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन रेलवे लाइन की साइट से लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त ई- रिक्शा बरामद किया है।

पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे लाइन की साइट से लोहे की प्लेट चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसकी छानबीन में जुटी पुलिस ने बृहस्पतिवार रात क्षेत्र के गांव गुलिस्तानपुर से एक अभियुक्त को रंगे हाथों धर दबोचा गया।

अभियुक्त की पहचान दिनेश निवासी ग्राम मानीपुर जनपद औरेया के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में तिलपता में रहता था। अभियुक्त के कब्जे से एल एंड टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनायी जा रही रेलवे लाइन की साइट से चोरी की गई लोहे की प्लेट बरामद की गई।

Full View

Tags:    

Similar News