अहमदाबाद से हत्या और लूट का आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में अहमदाबाद शहर के सरखेज इलाके से अलग-अलग तीन लोगों की हत्या कर लूट करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-15 17:51 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के सरखेज इलाके से अलग-अलग तीन लोगों की हत्या कर लूट करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस टीम) ने आज सुबह मोनीश माली (36) को तीन हत्याओं के आरोप में सरखेज के पास से पकड़ लिया। वह मूल राजस्थान का रहने वाला है।

उस पर पिछले साल 19 अक्टूबर को दंताली गांव के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर 75 हजार की लूट कर हत्या, नौ दिसंबर को कोबा सर्कल के पास दूसरे व्यक्ति को गोली मारकर हत्या तथा 19 जनवरी 2019 को शेरथा के निकट तीसरे व्यक्ति को गोली मारकर हत्या तथा दो लाख 75 हजार रुपये लूट का आरोप है।

पूछताछ में उसने कहा कि वह क्राइम पेट्रोल सिरियल देखता था। एटीएस की टीम उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News