अपने ही बनाए वीडियो से फंसा आरोपी, किया अपराध कबूल

जिले के अमलीपदर थाना अंतर्गत 307 के प्रकरण मे फरार आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी के गिरफ्तारी के बाद उसके पास मिले मोबाइल और पेन ड्राइव से एक 23 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है;

Update: 2018-06-16 16:36 GMT

पुलिस ने बरामद किया मृतक का शव

गरियाबंद। जिले के अमलीपदर थाना अंतर्गत 307 के प्रकरण मे फरार आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी के गिरफ्तारी के बाद उसके पास मिले मोबाइल और पेन ड्राइव से एक 23 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवक अल्ताफ पिता असलम खान गरियाबंद नगर के गाड़ापारा का रहने वाला था जो बिते दो माह से लापता था।

आरोपी द्वारा मर्डर के बाद शव को सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के जंगल मे छुपा कर रखा था, जांच के बाद आरोपी के निशानदेही मे पुलिस ने शव का कंकाल, कपड़े, सहित अन्य सामाग्री जप्त कर ली है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले मे कई संगीन घटनाओं में चर्चित आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी ऊर्फ अल्ताल अब्बाशी पिता नसरूल इस्लाम अब्बाशी बिते कई दिनो से अमलीपदर थाना अंतर्गत एक घटना मे फरार था जिसे पुलिस ने रायपुर के शारदा चैके से गिरफ्तार किया था।

इस दौरान उसके पास से मिले मोबाइल और पेन ड्राइव की जांच के दौरान पुलिस को एक और गंभीर घटना की जानकारी मिली। मोबाइल और पेन ड्राइव मे एक युवक के शव का फोटो और उसकी हत्या करते हुये एक वीडियो बरामद हुआ था।

जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी से सघन पुछताछ की और काफी दबाव के बाद आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी ने बताया कि उसके द्वारा अमलीपदर निवासी झुमुकलाल यादव पिता ललित राम यादव के साथ मिलकर एक 23 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को उड़ीसा मे छुपा दिया था।

आरोपी ने बताया कि हत्या किये युवक अल्ताफ को उसने पहले नगरी बुलाया था यहां से उसे वह अपने साथ उड़ीसा ले गया। उड़ीसा मे ही चांदाहण्डी थाना अंतर्गत ग्राम बोरीगुड़ा मे दोनो ने मिलकर आम बगीचा के बाद खुब नशा किया और नशे के दौरान ही हुई बातचीत के दौरान वह आवेश मे आ गया और एक्सो ब्लेड से उसने अल्ताफ पर अंधाधुध हमला कर दिया।

अल्ताफ के हत्या के बाद उसके शव को अमलीपदर निवासी झुमुमलाल यादव के साथ अपने मोटरसाइकल मे ले जाकर झरीगांव थाना अंतर्गत ग्राम कार्लीपुड़ा के जंगल मे नाला किनारे बने खेत के मेड़ मे छुपा दिया था। आरोपी द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाने की बात भी स्वीकार की गई। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पुछताछ की थी।

आरोपी के बताये निशानदेही पर पुलिस ने उड़ीसा पहुच वहां के पुलिस से सम्पर्क किया और दोनो घटना स्थल जाकर घटना की विवेचना की। जांच पड़ताल के दौरान घटना स्थल से मृतक के घड़ी, आईडी, आधार कार्ड, मृतक अल्ताफ के शरीर का हिस्सा कंकाल के रूप मे सिर पैर की हडडी बरामद की।

मौके पर मृतक के शरीर का कंकाल कई हिस्सो के बिखड़ा हुआ था। इसके साथ आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, घटना के समय पहने कपड़े और उपयोग की गई मोटरसाइकल भी जप्त की गई है। 

दोनो आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी और झुमुकलाल यादव पिता ललित राम यादव को पुलिस ने धारा 174 जाफौ का मर्ग तथा धारा 302,201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर गरियाबंद थाना मे न्यायिक रिमाण्ड मे रखा है।

Tags:    

Similar News