किसान से 20 लाख रुपये व मोबाइल लूटने का आरोप

स्थानीय पुलिस कार्रवाई से हताश पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लगाई कार्रवाई की गुहार;

Update: 2023-01-28 18:59 GMT

रबूपुरा। जमीन बेचकर घर आये किसान के साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है। किसान ने गांव के लोगों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से हताश पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। जानकारी अनुसार गांव निवासी सुभाष पुत्र आनन्द स्वरूप ने 24 जनवरी को अपनी जमीन बेची थी।

विक्रय की एवज में किसान को लगभग 15 लाख रुपये बैंक खाते में 20 लाख रुपए नकद दिए गए थे। आरोप है जैसे ही पीड़ित किसान अपने घर पहुंच तभी गांव के ही 5-6 लोग उनके घर मे घुस आए तमंचा तानते हुए 20 लाख रुपये व मोबाइल लूट लिए।

पीड़ित के विरोध करने पर उक्त ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोप है मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हताश होकर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News