भ्रूण की जांच करते धरे गए आरोपी
लड़का होने का शर्तिया इलाज करने व दवाई देने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर एक महिला को रंगे हांथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया;
फरीदाबाद। लड़का होने का शर्तिया इलाज करने व दवाई देने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर एक महिला को रंगे हांथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बेटा होने की दवा देने वाली यह महिला बीरमती है जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार कर दवाई देते रंगे हांथों पकड़ा है। यह महिला गर्भवती महिलाओं को बेटा होने की शर्तिया दवाई देती थी। हालांकि इस दवाई का महिला किसी से कोई पैसा नहीं लेती थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस तरह से शर्तिया इलाज करने पर गैर कानूनी मानते है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. संजीव भगत ने बताया कि इस तरह से शर्तिया इलाज करना कानूनी रूप से सही नहीं है तथा पीएनडीटी एक्ट में पूरी तरह से गैर कानूनी माना गया है। उपरोक्त महिला के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बना कर बीरमती के पास दवाई लेने के लिए भेजा था जिसे स्वास्थ विभाग की टीम ने दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और दी जा रही दवाई का सेम्पल भी ले लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी महिला बीरमती दवाई देने का कोई भी पैसा नहीं लेती थी। वही आरोपी महिला बीरमती ने बताया कि वह पिछले कई सालो से बेटा होने की दवाई दे रही है।