थाने से आरोपी फरार, दो आरक्षक निलंबित

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का पत्थलगांव थाने से नाबालिग लड़की के अपहरण तथा दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया।;

Update: 2020-09-25 11:03 GMT

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का पत्थलगांव थाने से नाबालिग लड़की के अपहरण तथा दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया।

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले नोवास बड़ा तथा माईकल किंडो नामक दो आरक्षकों को आज पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि पत्थलगांव में नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट के बाद पुलिस की टीम ने समीर खान नामक आरोपी से अपहृत बालिका बरामद की थी। यह आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अचानक थाने से फरार हो गया।

पुलिस की टीम ने इस आरोपी को लोगो की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म के साथ थाने से भागने का भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News