पुलिस हिरासत में आरोपी ने खाया जहर
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक आरोपी के जहर खा लेने का मामला सामने आया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-08 13:13 GMT
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक आरोपी के जहर खा लेने का मामला सामने आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। श्री सिंह ने बताया कि चंदेरिया थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले के आरोपी उदयपुर जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र के पूर्बिया खेड़ा निवासी ईश्वर सिंह को शनिवार शाम पुलिस उसके घर से लेकर चंदेरिया आ रही थी, इसी दौरान उसने अपने पास रखी सेल्फोस की गोलियां खा ली। तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध गत 27 नवम्बर को चंदेरिया स्थित रायका ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।