आवास योजना में अनियमितता का आरोप

विकासखंड सक्ती के अंतर्गत आने वाले 71 ग्राम पंचायतों में लगभग 1000 से ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांन्वित किया जाना है।;

Update: 2017-03-27 13:41 GMT

सक्ती।  विकासखंड सक्ती के अंतर्गत आने वाले 71 ग्राम पंचायतों में लगभग 1000 से ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांन्वित किया जाना है। इसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किए जाने वाले मकानों के आवाज में कमीशनखोरी होने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा जा रहा है कि इसके लिए जनपद पंचायत से कुछ लोगों को कमीशन की राशि वसूल करने विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है, कहां जा रहा है कि प्रति हितग्राही दस हजार कमीशन इसके लिए फिक्स की गई है।

ज्ञात हो कि शक्ति विकासखंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में निर्माण होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों में हितग्राही चयन को लेकर भी अनियमितता बरती गई है जिसकी शिकायतें भी लगातार आ रही है वही विकास खंड कार्यालय सक्ती में देर रात तक इस योजना को लेकर गुना गणित चलते देखा गया है। बताया जाता है कि सारे समीकरण जो कमीशनखोरी पर फिट बैठते हैं उस की रूपरेखा रात्रि में एक कमरे में बनाई जाती है।

ग्राम पंचायत सरपंचों की मानें तो इसके लिए हमें किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वही इस योजना के तहत कार्यालय में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा ठेकेदारी जैसे प्रथा को भी अंजाम देने योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायतों में होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण के लिए मटेरियल की सप्लाई भी अब जनपद पंचायत कार्यालय से ही निर्धारित की जाएगी। इसके लिए हितग्राहियों से एक सहमति पत्र भरवाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News