प्रभारी लेखापाल छह सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के विकासखंड मुख्यालय नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी लेखापाल को आज लोकायुक्त पुलिस छह सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार;

Update: 2019-08-14 20:06 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के विकासखंड मुख्यालय नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी लेखापाल को आज लोकायुक्त पुलिस छह सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के मुताबिक शासन द्वारा प्रसूता को प्रसव के उपरांत दी जाने वाली राशि को देने के एवज में प्रभारी लेखापाल ललित मौर्य द्वारा प्रसूता हरदेवी निवासी निजामपुर थाना नरवर के पति उमेश के बड़े भाई गोविंद कुशवाहा से बारह सौ रुपए की रिश्वत मांगी थी।

जिसकी शिकायत गोविंद ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को की थी तथा उसके द्वारा 600 रुपए पूर्व में लेखापाल को दे दिए गए थे।

शेष राशि छह सौ आज देते समय लोकायुक्त पुलिस ने प्रभारी लेखापाल ललित मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News