एसीबी ने सिंचाई घोटाला मामले में अजीत पवार को दी क्लीन चिट
एसीबी ने विदर्भ सिंचाई घोटाला मामले में महाराष्ट्र के पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी।;
नागपुर। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने विदर्भ सिंचाई घोटाला मामले में महाराष्ट्र के पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी।
बाम्बे उच्च न्यायालय में नागपुर पीठ के समक्ष 27 नवंबर को दाखिल पत्र के अनुसार श्री पवार पर लगे विदर्भ सिंचाई घोटाले से संबंधित सभी आरोप हटा दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस के 28 नवंबर को गठबंधन करके राज्य में सरकार बनाने से एक दिन पहले ही उच्च न्यायालय के समक्ष यह पत्र दाखिल किया गया था और अब मिली-जुली सरकार बनने के लगभग एक सप्ताह बाद उनके विरुद्ध विदर्भ सिंचाई भ्रष्टाचार मामले में लिप्त होने के आरोप हटा दिए गए हैं।
इससे पहले भी श्री पवार को 70 हजार करोड़ रुपये के महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले के मामलों में से नौ मामलों में क्लीन चिट मिली थी, जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सरकार बनाने में सर्मथन दिया था।
पत्र में यह भी कहा गया है कि विदर्भ सिंचाई विकास निगम के अध्यक्ष श्री पवार को घोटालों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं है।