गुजरात में एसीबी ने जिला सहकारी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा
गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज उत्तरी जिले बनासकांठा के मुख्यालय शहर पालनपुर में जिला सहकारी अधिकारी जी टी जोशी को 22 हजार रूपये का रिश्वत लेेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-06 16:05 GMT
पालनपुर । गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज उत्तरी जिले बनासकांठा के मुख्यालय शहर पालनपुर में जिला सहकारी अधिकारी जी टी जोशी को 22 हजार रूपये का रिश्वत लेेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने बताया कि जोशी ने स्वयं ही शिकायतकर्ता, जो सहकारी ऋण देने का लाइसेंसधारक है, के कार्यालय के रजिस्टर की जांच के बाद इसमें अनियमितताएं होने की बात कहते हुए इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
गुप्त शिकायत पर जाल बिछाकर आज उन्हें उनके कार्यालय परिसर से रंगेहाथ पकड़ लिया गया।