अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय में बनाया नया अध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा कर दी गई है। रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस के कला संकाय में यह कार्यवाही सम्पन्न हुई;

Update: 2021-02-07 23:08 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा कर दी गई है। रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस के कला संकाय में यह कार्यवाही सम्पन्न हुई। अभाविप डीयू इकाई में अफ्रीका अध्ययन के शोध छात्र रोहित शर्मा को अध्यक्ष तथा बौद्ध अध्ययन परास्नातक की छात्रा गुंजा सिंह को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया है। आयुष नंदन, आशुतोष, अंकित चौरसिया तथा अरविंद साहनी को उपाध्यक्ष तथा कृष्णा वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, तेजस्वी खन्ना तथा मुस्कान यादव को सह-मंत्री का दायित्व सौंपा गया। दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई में इस बार विभाग वाइज भी दायित्व दिए गए हैं।

इकाई घोषणा कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा अभाविप दिल्ली के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम देवली चुनाव अधिकारी की भूमिका में रहे। घोषणा में अपना वक्तव्य रखते हुए उन्होंने छात्रों को आज का नागरिक बताते हुए उनसे छात्रहित के साथ साथ राष्ट्रहित के भी मुद्दे उठाने के लिए प्रेरित किया।

नवनिर्वाचित डीयू इकाई अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा, "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई कोरोना महामारी के बीच भी लगातार छात्रों के हित में संघर्षरत रही है। हमने विश्वविद्यालय दाखिले में भी हेल्पलाइन चला कर तथा हेल्पडेस्क लगा कर 1000 से भी अधिक छात्रों की सहायता की। विश्वविद्यालय इकाई आने वाले समय में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए और मजबूत प्रयास करेगी।"

अभाविप डीयू की नवनिर्वाचित इकाई मंत्री गुंजा सिंह ने कहा, "विश्वविद्यालय इकाई लगातार कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने की मांग कर रही है। इसका ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय की केंद्रीय पुस्तकालय आज छात्रों के लिए तथा तृतीय वर्ष विज्ञान के स्नातक छात्रों के लिए प्रयोगशालाएँ खुल चुकी हैं। हम चरणबद्ध तरीके से कैंपस को पूर्ण रूप से शीघ्र खोलने की माँग को और तेज कर जल्दी से छात्रों को उनके परिसर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
 

Full View

Tags:    

Similar News