बीकानेर में किराना व्यापारी से लगभग पांच लाख रुपए लूटे
राजस्थान के बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने एक किराना व्यापारी से लगभग पांच लाख रूपये लूट लिए;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने एक किराना व्यापारी से लगभग पांच लाख रूपये लूट लिए।
नया शहर थाना प्रभारी ईश्वरप्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में पूगल रोड पर मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे रांकावत भवन के पास यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि पूगल फांटा के पास किराना की दुकान करने वाला व्यापारी सीताराम खत्री दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था कि रांकावत भवन के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने सीताराम को मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया और उससे रुपयों का बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं चल पाया। सीताराम के पुत्र आदित्य खत्री ने मामला दर्ज कराया कि उसके पिता के पास दुकान पर तीन दिन की बिक्री के चार लाख सत्रह हजार रूपये एवं कुछ अलग से भी नगदी थी।
पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।