अबिये अहमद हुए इथियोपिया के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित
इथियोपिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने श्री अबिये अहमद को कल नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 11:35 GMT
अदिस अबाबा। इथियोपिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अबिये अहमद को कल नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया। हाइलेमरियम देसलेग्न ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
इथियोपिया के सरकारी चैनल इथियोपिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी। चैनल के अनुसार 180 सदस्यों वाली इथियोपिया पीपुल्स रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट की परिषद ने श्री देसलेग्न की जगह श्री अबिये को गठबंधन का अध्यक्ष चुन लिया। अबिये को परिषद में 60 प्रतिशत मत मिले।
अबिये ओरोमो समुदाय के नेता हैं और वह अब दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।