अभिषेक बच्चन ने लोगों से की सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील
बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने लोगों को कोरोना महामारी के समय सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-26 15:09 GMT
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने लोगों को कोरोना महामारी के समय सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील की है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयावर रूप ले लिया है। वायरस से लाखों लोग हर रोज सक्रंमित हो रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है और अपने फैंस से मास्क पहने रहने का आग्रह किया है।
अभिषेक ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर इमोजी शेयर कर लिखा, “यहां आप सभी के लिए एक बहुत बड़ा वर्चुअल हग सेंड कर रहा हूं। इस निराशा के वक्त में इसकी बहुत जरूरत है। इसको रिट्वीट कर प्यार फैलाएं। मास्क पहनें।”
🤗
Here’s sending out a huge virtual hug to you all.
RT and spread the love.
In times like these, we need it. #MaskOn