अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एबी डीविलियर्स ने लिया संन्यास

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार डीविलियर्स ने की संन्यास लेने का घोषणा;

Update: 2018-05-23 17:50 GMT

नई दिल्ली।  क्रिकेट और एबी डीविलियर्स के चाहने वालो के लिए बुरी खबर है।  दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने संन्यास लेने का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है।  अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पहचाने जाने वाले डीविलियर्स ने आज ट्वीट करके अचानक ही संन्यास की घोषणा कर दी। 

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार डीविलियर्स ने कहा “यह एक मुश्किल फैसला था। मैंने इसके बारे में लंबा विचार विमर्श किया और मैं चाहता था कि मैं चोटी पर रहते हुये ही खेल से संन्यास लूं। भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज़ जीत के बाद मैं अब महसूस करने लगा था कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिये।”

I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018


 

डीविलियर्स ने कहा“ मेरे लिये यह करना मुश्किल होगा कि मैं अपने देश की टीम के लिये प्रारूप अपने हिसाब से चुनूं। या तो मेरे लिये सबकुछ होगा या कुछ नहीं होगा। मैं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कोचों और स्टाफ का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने इतने वर्षाें तक मुझे समर्थन दिया। मेरे लिये सबसे अधिक महत्वपूर्ण शुक्रिया अपने टीम साथियों का रहेगा जिनके लिये मैं अपने करियर में खेला। उनके सहयोग के बिना मैं इस स्तर तक नहीं पहुंच पाता।”

अपने संन्यास को लेकर खुलासा करते हुये डीविलियर्स ने कहा “ यह इस बात को लेकर नहीं है कि मैं कहीं और कमाई करूंगा। मुझे लगता है कि मेरी ऊर्जा खेल के लिये समाप्त हो चुकी है और मेरे लिये संन्यास लेने का यह सही समय है। हर चीज का अंत होता है। मैं दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में क्रिकेट प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं।”

मात्र 34 साल की उम्र में डीविलियर्स का यूं क्रिकेट को अलविदा कहना उनके प्रशंसको के लिए निराशाजनक है। हालहीं  में IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे डीविलियर्स  ने स्पाइडर कैच लेकर दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस शानदार कैच पर विराट कोहली ने भी हैरानी जताई थी।

अब क्रिकेट के चाहने वाले फिल्ड पर डीविलियर्स के शानदार चौके- छक्कों को याद करेंगे। 

   

Tags:    

Similar News