आरुषि मामले में तलवार दंपति डासना जेल से रिहा
आरुषि-हेमराज मर्डर केस मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई के आदेश देने के बाद उन्हें गाजियाबाद के डासना जेल से रिहा किया ।;
नोएडा। आरुषि-हेमराज मर्डर केस मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई के आदेश देने के बाद उन्हें गाजियाबाद के डासना जेल से रिहा किया ।
सीबीआई कोर्ट के फैसले को सुनकर राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार भावुक हो गए और उन्होंने कहा की आखिरकार न्याय मिल गया।रिहा होने से पहले डॉ. राजेश और नूपुर तलवार के परिवार के 4 लोगों ने उनकी रिहाई के लिए बांड भरा था।
आपको बता दे की सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए तलवार दंपति को आरुषि-हेमराज मर्डर केस से बरी कर दिया था। उसी फैसले के मद्देनज़र तलवार दंपति को डासना जेल से रिहा कर दिया गया अब वह अपने घर के लिए रवाना हुए ।
सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चौधरी ने तलवार दंपति की रिहाई का ऑर्डर लिखा था। आरुषि मर्डर और नौकर के कत्ल के आरोप में करीब 4 साल जेल की सजा काटने के बाद आरुषि के माता-पिता डॉ. राजेश और नूपुर तलवार नोएडा के जलवायु विहार अपने घर पहुंचे।