केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम आवास का घेराव करेगी आप, 3 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी आमने-सामने है;

Update: 2024-03-26 10:49 GMT

नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी आमने-सामने है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर है। वो लगातार ईडी और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

आज आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है लेकिन आप के इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं होगा। हालांकि, पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है।

इससे दिल्ली में तनाव बढ़ने की आशंका है। नई दिल्ली इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच केजरीवाल से पूछताछ जारी है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिलमें लोगों से कुछ रास्तों से बचकर जाने की अपील की गई है।

वहीं प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने तीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। पंजाब से आप कार्यकर्ता प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। पुलिस नई दिल्ली इलाके में लोगों के आईडी कार्ड चेक कर रही है ताकि कोई प्रदर्शनकारी पीएम आवास की तरफ न जा सके।

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आप को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।

Full View

Tags:    

Similar News